भदोही, जनवरी 22 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी को मनाया जाएगा। माघ माह के तीसरे प्रमुख स्नान पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को अल सुबह से ही श्रद्धालु जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। उधर, पुलिस के जवान भी मुस्तैद हो गए हैं। पर्व के दिन स्थानार्थियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए सीतामढ़ी, रामपुर, सेमराध गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाएगा। माघ मेले के कारण वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। जिले के रामपुर, सीतामढ़ी, सेमराध, बिहरोजपुर, भवानीपुर, डेरवा, कलिंजरा समेत अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ वसंत पंचमी पर स्नान करने के लिए उमड़ती है। श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर दान-पुण्य करते हैं। इसके बाद घाट पर ही भगवान गणेश ...