मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि तीन फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा करेंगे। सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 3 फरवरी की सुबह 6.32 बजे से शाम 5.40 मिनट तक है। ज्योतिषाचार्य पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि इस वर्ष सूर्य और बुध एक ही राशि मकर में रहेंगे। इसके साथ ही रेवती नक्षत्र के शुभ योग में 3 फरवरी सोमवार को पंचमी तिथि को अद्भुत संयोग बन रहा है। इस दिन मां सरस्वती की आराधना से बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस दिन मां सरस्वती के साथ-साथ भगवान गणेश, लक्ष्मी, कॉपी-कलम और संगीत यंत्रों की पूजा फलदायी माना जाता है। देवी सरस्वती के सत्व गुण संपन्न एवं विद्या की अधिष्ठात्री हैं। इस तिथि से अक्षरारंभ, विद्य...