सहरसा, जनवरी 29 -- सलखुआ। आगामी बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना परिसर में डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष विशाल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न इलाकों से जनप्रतिनिधि व पूजा कमिटी के लोग उपस्थित हुए। उक्त बैठक को संबोधित करते डीएसपी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने व सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया। साथ ही पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी गरबरी के लिए पुलिस प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया। वहीं थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा, साथ ही असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। मौके पर सलख...