कानपुर, जनवरी 21 -- बसंत पंचमी को मौहर माता मंदिर में धनुषभंग व गौर कृष्णधाम में भंडारे का होगा आयोजन पुखरायां, संवाददाता। कस्बे के मौहर माता मंदिर में मौहर देवी संकीर्तन मंडल की ओर से बसंत पंचमी महोत्सव को लेकर धनुष यज्ञ लीला सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं पर गौर कृष्ण धाम पर 22वाँ वार्षिकोत्सव 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। मौहर माता मंदिर के कार्यकर्ता राजू ओमर ने बताया कि, मौहर देवी संकीर्तन मंडल की ओर से बसंत पंचमी महोत्सव को लेकर 22 जनवरी 2026 गुरुवार को रामचरित मानस अखंड पाठ प्रारम्भ होगा। 23 जनवरी शुक्रवार को हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन और भक्तों के द्वारा मातारानी का भव्य श्रृंगार सहित विभिन्न देवी एवं देवताओं की शोभायात्रा निकली जायेगी। इसके बाद देर शाम को कलाकार विशाल धनुष यज्ञ का मंचन करें...