नई दिल्ली, जनवरी 31 -- हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व बेहद खास माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और वाणी की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा। मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय होने के कारण उनके भक्त उन्हें इस खास दिन पीले रंग के वस्त्र, फल, फूल और भोग बनाकर चढ़ाते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होकर साधक की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। हालांकि हर पूजा के अपने कुछ खास नियम होते हैं। जिनका पालन व्यक्ति को जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं बसंत पंचमी की पूजा के दिन व्यक्ति को किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए।बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम -बसंत पंचमी के दिन गहरे रंग के कपड़े, ख...