देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार बसंत पंचमी में बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र के सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए पथ प्रकाश टीम को लगाया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम के सहायक अभियंता कमलेश सोरेन एवं विद्युत सहायक कुणाल खवाड़े के देखरेख में बाबा वैद्यनाथ मंदिर के आसपास एवं यात्री रूट लाइन में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत सहायक ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से तिलकहरुए बाबा वैद्यनाथ पर तिलक चढ़ाने के लिए बसंत पंचमी के दो दिन पहले से ही बाबाधाम पहुंचने लगते हैं। उनकी सुविधा के लिए यात्री रूट लाइन, शिवगंगा, मानसरोवर, नेहरू पार्क,बाबा वैद...