शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- फोटो 06:: सिंगल तस्वीर। शाहजहांपुर, संवाददाता। इस बार बसंत पंचमी पर 23 जनवरी को विशेष सरस्वती पूजा और शिव योग रहेगा। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव का तिलक हुआ और शिव रात्रि में विवाह संपन्न हुआ। श्रीरुद्र बालाजी धाम के पंडित डॉ. कान्हा कृष्ण शुक्ल के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 22 जनवरी रात्रि 01:17 बजे प्रारंभ होकर 23 जनवरी रात्रि 12:08 बजे समाप्त होगी। इस वर्ष पंचमी तिथि और चतुर्ग्रही योग का संयोग मकर राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के साथ बना है, जो अत्यंत शुभ माना जाता है। सरस्वती पूजा के लिए सुबह 7:15 से दोपहर 12:34 तक पूजा का समय है। शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा से जुड़े व्यक्तियों के लिए सुबह 6:36 से 10:40 तक का समय विशेष शुभ है। इस समय पूजा करने से विद्या, कौशल और बुद्धि में वृद्धि होती ह...