शामली, जनवरी 23 -- थाना भवन के चरथावल बस स्टैंड पर स्थित आश्रम पंचतीर्थी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महंत स्वामी रामदेव महाराज ने भक्तों को प्रेरणादायक प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और नवचेतना का संचार करती है। यह पर्व ज्ञान, विद्या और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है। इस दिन साधना, अध्ययन और संस्कारों को अपनाने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। स्वामी रामदेव ने सत्य, सेवा और संयम को मानव जीवन का मूल आधार बताते हुए कहा कि इन्हीं गुणों से व्यक्ति और समाज का कल्याण संभव है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए नशा, आलस्य और अहंकार जैसे दुर्गुणों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा यदि अनुशासन, परिश्रम और आत्म संयम को अपनाएं तो राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। प्रवचन के दौर...