मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बसंत पंचमी सोमवार को मनाई जाएगी। जगह-जगह मां शारदे की पूजा की तैयारी की गई है। रविवार की आधी रात तक पूजा पंडाल की सजावट होती रही। शहर के विभिन्न इलाकों में सैंकड़ों जगह पूजा का आयोजन किया गया है। पूजा को लेकर मोहल्ले में उत्सवी माहौल है। शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों एवं मोहल्ले में प्रतिमा स्थापित की गई है। इसबार बड़ी प्रतिमा से अधिक छोटी प्रतिमा की अधिक मांग रही। साहू रोड मूर्ति गली के मूर्तिकार गणेश पंडित ने बताया कि दिन में छोटी प्रतिमा की लोगों ने अधिक खरीदारी की, जबकि रात में बड़ी प्रतिमा खरीदकर श्रद्धालु ले गए। हरिसभा चौक के श्याम पंडित और अरुण पंडित ने बताया कि प्रतिमा की खरीदारी के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे। रात में सार्वजिक पूजा स्थलों के लिए प्रतिमा खरीदकर श...