मिर्जापुर, फरवरी 3 -- विंध्याचल। आज बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने विंध्याचल आएंगे। दर्शन में कोई विघ्न न आए, इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रविवार की शाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी, आईजी आरपी सिंह, डीएम प्रियंका निरंजन, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने विंध्यधाम पहुंच पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी, कोतवाली मार्ग, पक्का घाट, परिक्रमा पथ, रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि भक्तों को वाहन पार्किंग स्थल तथा दर्शन करने में कोई बांधा न आए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि विंध्याचल धाम सहित गंगा घाटों एवं गलियों में विशेष सफाई व्यवस्था किए जाएं। कहीं भी कूड़ा-करकट नजर न आए। गलियों में नालियां चोक ले रही हैं उसकी विशेष सफाई कराएं, ताकि दर्शन-पूजन ...