आरा, जनवरी 23 -- -पूजा के बाद पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी पंडालों में भीड़, लगे जयकारे -आरा के मदन जी के हाता मोहल्ले में पूजा के साथ काशी की तर्ज पर आरती आरा। निज प्रतिनिधि शहर समेत जिले भर में शुक्रवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ की गयी। ग्रामीण और शहरी इलाकों में कई सार्वजनिक जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी,जबकि मुहल्लों में युवाओं ने पंडाल बना कर प्रतिमा स्थापित की है। पूजन को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में पूजा की धूम रही। पूजा पंडालोंमें छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से की। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर-लाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। शुभ मुहूर्त में हुई पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। ...