महाराजगंज, फरवरी 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा विकास खंड के ग्राम महदेइया स्थित विष्णु भगवान मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया। पहले दिन आस-पास गांवों के अलावा दूर दराज के लोगों ने भी मेले में आनंद उठाने के लिए उमड़ पड़े। मेले में बड़े, बुजुर्गों ने छोटे बच्चों के साथ झूले, मौत का कुआं, जंपिंग आदि का खूब आनंद उठाया। महदेइया मेले में दूर-दूर से लोग भगवान विष्णु का मत्था टेकने के लिए आए। मेले में भारी भीड़ रही। मेले में बने जलेबी, पकौड़ी, चाऊमीन, चाट, मोमो, छोले आदि व्यंजनों का स्वाद लिया। महिलाओं ने घरेलू सामानों की जमकर खरीदारी की। मंदिर व मेला समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे से दंगल का आयोजन होगा। इसमें क्षेत्र के अलावा दूसरे जिले के पहलवान भाग लेंगे। भिटौली था...