सहारनपुर, जनवरी 22 -- महानगर में बसंत पंचमी के अवसर पर पतंगबाजी की परंपरा एक बार फिर पूरे रंग में नजर आ रही है। शुक्रवार को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी पर्व को लेकर बाजारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पतंग और मांझे की दुकानों पर सुबह से देररात तक भीड़ उमड़ रही है। इस वर्ष बच्चों में कार्टून और सुपरहीरो थीम की पतंगों की जबरदस्त मांग है। खासतौर पर डोरेमैन, स्पाइडर मैन और मोटू-पतलू की छपी पतंगें तेजी से बिक रही हैं। दुकानदारों के अनुसार छोटे बच्चों के साथ-साथ युवा वर्ग भी पूरे जोश के साथ खरीदारी कर रहा है। कीमतों की बात करें तो बाजार में पतंगें छह रुपये से लेकर 50 रुपये तक में उपलब्ध हैं। वहीं सूती मांझा 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक बिक रहा है। मांझे की कीमत भी गुणवत्ता के अनुसार 300 से 500 रुपये तक पहुंच गई है। अच्छे और मजबूत मांझे की मा...