रांची, फरवरी 3 -- basant panchami 2025: बसंत पंचमी पर सोमवार को मां सरस्वती की आराधना की जाएगी। पूजा के लिए सुबह 7 से दिन के 12 बजे तक शुभ मुहूर्त हैं। माता सरस्वती विद्या, ज्ञान, बुद्धि और संगीत की अधिष्ठात्री देवी हैं। घर के अलावा स्कूल-कॉलेजों और पंडाल बनाकर विभिन्न जगहों पर विशेष तौर पर पूजा की तैयारी है। मां की आराधना कर विद्यार्थी समेत सभी लोग ज्ञान का वरदान मांगेंगे। विद्यार्थियों के लिए बसंत पंचमी का पर्व देवी सरस्वती की उपासना का विशेष दिन है। इस दिन विद्यार्थी शिक्षा में सफलता के लिए पूजा करते हैं। उदया तिथि के कारण दिनभर पूजापंडित रामदेव पाण्डेय ने बताया कि हृषिकेश पंचांग, वैदेही पंचांग और दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि 2 फरवरी को 12 बजकर 45 मिनट से तीन फरवरी की सुबह 11 बजकर 4...