हरिद्वार, फरवरी 27 -- लालढांग, संवाददाता। लालढांग के गांधी चौक पर पौराणिक सिद्ध पीठ मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय बसंतोत्सव में गढ़वाल और कुमाऊं के परम्परागत लोक गीतों और संस्कृति का मंचन किया गया। संस्कृति मंत्रालय की पहल पर पौराणिक देवभूमि सोसायटी की ओर से आयोजित मेले में लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मंसार लोक कला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रौथान और उनकी टीम ने महाशिवरात्रि के पर्व शिव पार्वती के जीवन कला पर गीत प्रस्तुत किये। संस्था के अध्यक्ष सुमन धसमाना ने बताया कि संस्था का इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य आज के युवा वर्ग को अपनी पौराणिक परम्परा और संस्कृति को जीवंत रखना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...