अयोध्या, दिसम्बर 22 -- अयोध्या, संवाददाता। योग व चित्रकला/मूर्ति कला के विभिन्न आयामों में अलग-अलग करीब शताधिक वर्ल्ड रिकार्ड नाम अपने नाम दर्ज करा चुके महेश योगी विवादों में घिर गये है। पिछले दिनों उन्होंने हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के वयोवृद्ध महंत रामचंद्रन दास पर पुजारपना का हक मारने व सीधा बंद रखने का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप के खिलाफ पूरा हनुमानगढ़ी अखाड़ा बसंतिया पट्टी महंत रामचंद्रन दास के पक्ष में लामबंद हो गया है। चारों पट्टी के नागा संतों ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पलटवार करते हुए महेश योगी को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति को अखाड़े की व्यवस्था को चुनौती देने का अधिकार नहीं है। यह वयोवृद्ध महंत और हनुमानगढ़ी को बदनाम करने की साज़िश है। इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उन्हें बाहर का रास्ता दि...