सीवान, फरवरी 23 -- सीवान/बसंतपुर, हिटी । जिले के बसंतपुर और बड़हरिया में हुए सड़क हादसों में अलग- अलग तीन छात्रों की मौत शनिवार को हो गई। पहली घटना सुबह में बड़हरिया में हुई, वहीं दसरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप एक ऑटो व बाइक की भिडंत में होने से हो गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी। मृत छात्रों में लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के किशनपुरा निवासी मुन्ना सिंह का 20 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार उर्फ छोटू व लखनौरा निवासी शमशेर आलम का पुत्र कौशर आलम है। बाद में इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि शनिवार को एक बाइक पर सवार होकर छात्र शुभम व कौशर आलम मदारपुर से मलमलिया की ओर जा रहे थे। वहीं, एक ऑटो मलमलिया की ओर से मदारपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन रामपुर क...