सुपौल, जुलाई 11 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर अंचल के राजस्व अधिकारी 58 बर्षीय नर्मिल चौधरी का हृदयगति रुकने से गुरुवार को निधन हो गया। जानकारी अनुसार गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे के आसपास उनको दिल का दौरा पड़ा। अंचल अधिकारी बसंतपुर हेमंत अंकुर नें तत्काल प्राथमिक चिकत्सिा कराकर उनको बेहतर चिकत्सिा के लिए पड़ोसी देश नेपाल के बिराटनगर भिजवाया, जहां जांच के बाद चिकिसको नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है बीते 6 माह पूर्व ही उनकी पोस्टिंग बसंतपुर में हुई थी, अभी उनका सेवा काल डेढ़ साल के करीब बचा था। उनके निधन की सूचना पर पूरे अंचल कार्यालय में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों में शोक की लहर है। नर्मिल चौधरी आरा के रहने वाले थे। उनके परिजन को अंचल कार्यालय के द्वारा सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...