सीवान, मई 3 -- बसंतपुर,एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित कोड़र धमही नदी पुल के पास एन एच 227 ए पुल के पास बुधवार की रात्रि में स्कॉर्पियो से पुल में जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि हादसे में बैठे ड्राइवर सहित एक अन्य लोग बाल बाल बच गए। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पटना से घर आ रहा था। धमही नदी पुल के पास दूसरे वाहन को बचाने में टक्कर मार दी टक्कर में बैठे ड्राइवर सहित एक अन्य बाल बाल बच गए जबकि स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन विपरीत दिशा से आ रही थी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार चालक एवं एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...