सीवान, जून 8 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर - सीवान एनएच 227 ए के कन्हौली गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई । मृत युवक कन्हौली गांव के ही नरेश सिंह का पुत्र ज्वाला सिंह बताया या है। उसकी उम्र 32 वर्ष के करीब थी। घटना शुक्रवार देर रात दस बजे की है। घटना के संबंध में बताया गया है कि ज्वाला सिंह अपनी चचेरी बहन का इलाज कराने के लिए मलमलिया के एक निजी क्लीनिक में अपने घर से गया था। जहां इलाज करा युवक अपनी बहन को क्लिनिक में छोड़कर स्वयं बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान कन्हौली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ...