सीवान, फरवरी 18 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शहरकोला के समीप सोमवार को एनएच 227 ए मुख्य पथ पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, इस घटना में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी कृष्णा महतो का पुत्र राजू कुमार है। जबकि घायल अधेड़ बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी निवासी भिखारी राय हैं। इस घटना के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया गया है कि राजू कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना में एक अधेड़ को भी चोट लग गई और सभी घायल होकर सड़क पर गिर गए। आनन - फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्...