सीवान, जुलाई 18 -- बसंतपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की 69 वें शाखा का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख,पटना अंचल सुब्रत कुमार स्वाई, क्षेत्रीय प्रमुख मुजफ्फरपुर क्षेत्र प्रखर कुमार एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख मुजफ्फरपुर क्षेत्र सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अंचल प्रमुख सुब्रत कुमार स्वाई ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दी जा रही विभिन्न बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, लोन सुविधा, खाता खोलने की सरल प्रक्रिया, एटीएम सुविधा, मोबाइल बैंकिंग एवं वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं का लाभ मिलेगा। उद्घाटन समारोह में शाखा प्रमुख सिपाह शाखा सुमित सिंह के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी एवं गणमान्य लोगों मौजूद रहे।

हि...