सीवान, दिसम्बर 3 -- बसंतपुर (सीवान), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में मंगलवार की शाम करीब 3.30 बजे हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जांच के बाद सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार का कहना है कि करीब 5 लाख के गहने लूटे गए हैं। वहीं दुकानदार ने पहले 18- 20 लाख के गहने लूटने के बारे में जानकारी दी थी। इस घटना के बाद कारोबारी अजय विजय ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि मंगलवार को मनमोहित ज्वेलर्स पर दुकानदार प्रतिदिन की तरह ग्राहकों को संभाल रहे थे। तभी बाइक पर सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकानदार अजय विजय को हथियार के बल पर बंधक बना लिये और लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिये। इधर लूटपाट की घटना...