सीवान, अक्टूबर 13 -- बसंतपुर । मुख्यालय में शनिवार देर शाम प्रशासन ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। यह अभियान रविवार को भी जारी रहा। जांच दल में अंचल अधिकारी अजमत अली अंसारी, बसंतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, हेमलाल प्रसाद, संजीव सुमन सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने एनएच-227ए स्थित लालबाबा मंदिर के पास वाहनों की जांच की। इस दौरान बड़ी संख्या में बाइक सवार बिना हेलमेट के चलते पाए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुल Rs.33,000 का जुर्माना लगाया।अधिकारियों ने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। बिना हेलमेट और कागजात के वाहन चलाने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...