सीवान, सितम्बर 24 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित बोल बम दुर्गा पूजा समिति शांति नगर की ओर से सोमवार को कलश यात्रा निकाली गईं। नगर पंचायत से निकाली गई कलश यात्रा में 301 कन्याओं ने भाग लिया। पूर्व जिला पार्षद उमा देवी ने बताया कि कलश यात्रा पूजा मंडप से चलकर रमई नदी कोड़र पुल पहुंची। इन यात्राओं में महिलाएं और कन्याएं नदी से पवित्र जल से भरे कलश लेकर दुर्गा मंदिरों तक पहुंची। जहां घट स्थापना और पूजा - अर्चना की गई । यह परंपरा देवी दुर्गा के शक्ति और पवित्रता की प्रतीक मानी जाती है। आचार्य अभिमन्यु पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया। उन्होंने कहा कि सर पर कलश धारण करने से व्यक्ति और स्थान की आत्मा पवित्र होती है और गांव में समृद्धि आती है, जो कलश यात्रा दुर्गा पूजा के उत्साह पूर्ण माहौल का एक अभिन्न अंग है जो देव...