गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिटी। बढ़ते शहरीकरण के कारण श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान समेत अन्य कर्मकांड अनुष्ठानों को सुचारू रूप से संपन्न करना चुनौती है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम बसंतपुर में हनुमानगढ़ी मंदिर के पास कर्मकांड स्थल का निर्माण करा रहा है। तकरीबन 27 लाख रुपये से यहां वर्षों पूर्व निर्मित स्थल का जीर्णोद्धार कराने के साथ नवनिर्माण किया जा रहा है। 100 लोगों की क्षमता का हाल, टॉयलेट के साथ महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नानागार का निर्माण किया गया है। स्नानागार में गर्म और ठण्डे पानी के शॉवर के इंतजाम के साथ टॉयलेट में कमोड भी लगाए गए हैं। पुराने पीपल के पेड़ को संरक्षित किया गया है ताकि किसी के दिवंगत होने पर पानी डालने के लिए घड़ा बांधा जा सके। दशगात्र और एकादश अनुष्ठान को सुगमता के सम्पन्न करने की सुविधा भी उपलब्ध ...