सीवान, नवम्बर 30 -- बसंतपुर। बुधवार की सुबह कोचिंग से लौट रहे दो किशोरों पर बदमाशों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बंकाजुआ निवासी अशेषर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पोते अभिषेक कुमार और आशीष कुमार को बसंतपुर मछली मंडी के पास युवकों ने घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपितों ने केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...