सीवान, जुलाई 11 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित बसंतपुर थाना क्षेत्र स्थित कड़ही खुर्द स्टेट बैंक के पास बुधवार की रात एक जनरल स्टोर के दुकानदार को पराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना स्टेट बैंक के बाहर हुई, जहां जख्मी रोज की तरह दुकान बंद कर घर जा रहा था। जख्मी बसंतपुर थाना क्षेत्र स्थित कड़ही खुर्द के निवासी पारस साह का पुत्र चुटकुला प्रसाद 50 वर्ष बताया गया है। इस घटना के विरोध में लोगों ने रोड जाम किया। रोड जाम को बाद में खतम कराया गया। बताया गया है कि चेहरे पर गमछा बांधे तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और एक गोली दाग दिए। जख्मी को आसपास के लोगों तथा उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया। जख्मी की पत्नी बेबी देवी ने बता...