सुपौल, जुलाई 8 -- अपराधियों ने पहले मारपीट की फिर मोबाइल-पर्स ले भागे चार की संख्या में थे अपराधी, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन बसंतपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के एस एच 91 ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर पीड़ित ने वीरपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित भीमनगर पंचायत वार्ड सात निवासी रौशन कुमार ने दिये आवेदन में कहा है कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह भीमनगर स्थित अपने घर से नेपाल के विराटनगर जाने निकले थे। रास्ते में एसएच 91 बसंतपुर प्रखंड कार्यालय ब्लॉक मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बैठे चार अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक घेर ली और पिटाई करने लगे। उनमें से एक के पास पस्टिल भी थी। जान से मारने की नीयत से पस्टिल के बट से उनके सि...