सीवान, नवम्बर 22 -- बसंतपुर/सीवान। क्षेत्र में जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ गुरुवार से कर दिया गया है। यह कार्यक्रम आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों, स्वास्थ्य लाभों और सरकारी सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। अस्पताल प्रभारी कुमार रविवार रंजन ने बताया कि पखवाड़े के सफल संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरता के तहत परिवार नियोजन की सभी सुविधाएँ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभियान को सफल बनाने में कमलेश कुमार, चन्दन कुमार, अवनीश कुमार, एएनएम फूलमानी बराऊत, उषा देवी, मोहम्मद सरफराज, अमित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी जानकारी दी और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को लेकर रणनीति साझ...