सीवान, अगस्त 31 -- बसंतपुर। मुख्यालय में शनिवार की सुबह विधि-विधान से गणिनाथ पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में कानू समाज के लोगों को मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य राधाचरण सेठ, गोरियाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह तथा पूर्व विधायक हेमनारायण प्रसाद उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी विनोद जायसवाल ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों ने समाज की एकजुटता और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य पार्षद अमित कुमार, वार्ड पार्षद संजय कुमार, लालू, विश्वजीत कुमार, सुभाष प्रसाद, आशिक शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...