सीवान, फरवरी 15 -- भगवानपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के गांधी आश्रम में शुक्रवार की दोपहर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि जल्द ही बसंतपुर-महाराजगंज सड़क का जल्द चौड़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने महाराजगंज- बसंतपुर पथ के शीघ्र चौड़ीकरण का अनुरोध प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से किया था। जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। स्वीकृति मिलते हीं स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोक सभा चुनाव के दौरान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल जन सम्पर्क करने जब इस रास्ते से गुजर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग रखी थी। जिसके बाद क्षेत्रीय सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि सड़क निर्माण कार्य जरूर कराया जाएगा। करीब 43 करोड़ की लागत से 21 किलोमीटर लंबी व 18 फ...