बाराबंकी, मई 12 -- सूरतगंज। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के भाई लाल रेती मजरे बसंतपुर मंझारा में पुल निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज़ किदवई ने किया। इसका निर्माण 40 लाख रुपए से किया जाएगा। पुल निर्माण की शुरुआत होते देख लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरयू नदी के उफनने के बाद खारजा में पानी भर जाने से भाईलाल रेती के आस-पास गांव में आवागमन बाधित हो जाता था। यहां के लोग कई वर्षों से एक अदद पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे। पर,किसी कारण वश पुल निर्माण नहीं हो सका था। पुल न होने के कारणों से लोगों को 12 से 15 किलोमीटर दूरी अतिरिक्त तय करके अपने मंजिल तक पहुंना पड़ता था। मरीज के संग ही स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ती थी। विधायक ने समस्याएं सुनकर पुल निर्माण के प्रस्ताव प्रशासन को भेजा। उ...