सीवान, सितम्बर 13 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। महाराजगंज सोनार पट्टी पुरानी बाजार में गोली कांड को लेकर बसंतपुर बाजार वासियों में दहशत का माहौल कायम हुआ है। अनुमंडल में गोली कांड एवं बसंतपुर में लगातार हत्या मामले को लेकर आमजन की नींद उड़ा दी है। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था दुरस्त होने का दावा कर रहा है। लेकिन पिछले सप्ताह थाना क्षेत्र में लगातार हत्या एवं गोली कांड को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में स्थिति चिंताजनक है। बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बसंतपुर बाजार सहित थाना क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी है। पुलिस अधिकारी ने भी इस स्थिति को गंभीरता से लिया है। नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए गश...