सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान। जिले के बसंतपुर पॉवर हाउस से मंगलवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान इलाके के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में बसंतपुर के जेई प्रकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पॉवर हाउस की क्षमता का विस्तार करने का कार्य किया जाएगा। इसी कारण निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य पहले ही पूरे कर लें। ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। बिजली कंपनी ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...