भभुआ, जुलाई 6 -- पेज चार की खबर बसंतपुर गांव में वर्षों से एक हिन्दू परिवार रख रहा ताजिया ताजिया जुलूस में हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोग बढ चढकर लेते है हिस्सा दादा द्वारा शुरु किया गया ताजिया रखने की परम्परा को परिजन अब तक निभा रहे भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के टीड़ी पंचायत का बसंतपुर एक ऐसा गांव है। जहां 50 वर्षों से एक हिन्दू परिवार ताजिया रखता आ रहा है। इस वर्ष भी इस गांव में हिंदू परिवार द्वारा ताजिया रखा गया है। इस गांव में ताजिया के जुलूस के दौरान होने वाले खेल तमाशा में हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोग बढ चढकर भाग लेते हैं। हिंदू परिवार के राजवंश शाह, राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि ताजिया रखने की परंपरा हमारे दादा द्वारा शुरू किया गया था। जिसका निर्वहन आज भी हम लोग करते आ रहे हैं। इस गांव के सैयद अंसारी ने बताया कि बसंतपुर...