गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर नगर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू पार्क लालडिग्गी के पीछे अपनी 02.054 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित कर सुरक्षित किया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि इस जमीन की जल्द ही बाड़बंदी की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में मौजा बसंतपुर खास जम्मान 6(1) पट्टी सरकार बहादुर कैसरे हिंद की तकरीबन 2.054 हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन अराजी नम्बर 60,65,69,67,72,62,121क में है। इसमें से 101.50 एकड़ जमीन पर अस्पताल का निर्माण किया जाना है। शेष 03.50 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों ने टीनशेड डाल कर अतिक्रमण कर रखा था। पिछले दिनों नगर निगम ने यहां अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटा दिया था। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि सोमवार को एक बार फिर मौके का निरीक्षण किया गया। ...