भभुआ, जुलाई 15 -- बिजली बंद होने से नल-जल योजना और समरसेबल से नहीं मिल रहा पानी चापाकल से पानी ढोकर ला रहे ग्रामीण, रात में अंधेरे में डूबा रह रहा गांव (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बसंतपुर गांव में स्थापित विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर ठनका गिरने से फट गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसकी न तो मरम्मत कराई गई और न ही उसके बदले में दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। इससे जहां एक तरफ रात में पूरा गांव व घर अंधेरे में डूबा रह रहा है, वहीं हर घर नल का जल योजना से पानी की आपूर्ति हो पा रही है। घरों में लगे समरसेबल भी बंद पड़े हैं। ऐसे में दूसरी जगह जाकर चापाकल का पानी ढोकर लाना पड़ रहा है, जिससे खाना पकाने व बर्तन धोने का काम चल रहा है। ग्रामीण संजय पटेल बताते हैं कि कपड़ा धोने के लिए महिलाओं को गांव के चापाकल के पास जाना पड़ रहा ...