रामगढ़, नवम्बर 22 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत इचाकडीह और बसंतपुर पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। इचाकडीह में कार्यक्रम का शुभारंभ एसी गीतांजली कुमारी, मांडू सीओ तृप्ती कुजूर, इचाकडीह मुखिया रमेश राम, पंसस छाया देवी रजवार, नोडल पदाधिकारी दीपक राजवंशी, वार्ड सदस्य सुनिल करमाली सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर एसी गीतांजली कुमारी ने कहा कि झारखंड सरकार आपकी योजनाओं को आपके घर तक पहुंचाने के उदेश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया है। जरुरतमंद ग्रामीण इसका लाभ जरुर उठाएं। मौके पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार 3.54 लाख छात्राओं के बीच शिक्षा के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के तहत 250 करोड़ रुपए बांटेगी। यह राशी सर...