भभुआ, नवम्बर 18 -- ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा बदहाल होने लगा है बसंतपुर-ओरगांव सोन उच्च स्तरीय नहर पथ (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सोन उच्च स्तरीय नहर के बसंतपुर-ओरगांव नहर पथ के निर्माण की उम्मीद बढ़ गई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने पथ निर्माण कराने के लिए प्राक्कलन बनाकर राज्य मुख्यालय में भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलने और राशि आवंटित होने के बाद इसका निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। तब इस पथ पर वाहनों और आमजनों का आवागमन सुगम हो जाएगा और दुर्घटना की आशंका भी नहीं रहेगी। दूसरे मार्ग से गांवों में वाहन ले जाने की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसकी पुष्टि ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता भरत कुमार ने की है। यह नहर पथ बदहाल होने लगा है। करीब एक किलोमीटर की दूरी में यह सड़क काफी खराब हो गई है। इस पथ से ग...