फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। जिले से गुजर रही युमना के जलस्तर में रविवार को भी बढ़ोतरी हुई। इससे बसंतपुर इलाके के करीब दो सौ से अधिक घरों में पानी घुस गया। इससे तलहटी में बसे दस से अधिक दूसरी कॉलोनियों के करीब 20 हजार आसपास लोगों की परेशानी बढ़ गई। अधिकांश लोग आसपास किराए का घर ढूंढ़ने में जुट गए हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पानी भरने के बावजूद अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। बसंतपुर में शनिवार को पीड़ित लोगों ने बताया कि पानी का स्तर अभी उतना नहीं है, ऐसे में वह अपने घर को छोड़ने में संकोच कर रहे हैं। कुछ अपने घर के छत पर या दूसरी मंजिल पर रह रहे हैं। वहीं खाने-पीने का सामन जुटाकर जीवन बसर कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि जलभराव के चलते छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ रही है। स्थानीय निवासी राम, नरेश, इब्राहिम, कासिम आदि...