सीवान, सितम्बर 16 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। नवरात्र करीब आने के साथ ही इसकी चहलपहल अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगी है। प्रखंड मुख्यालयों में भी एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। नवगठित नगर पंचायत समेंत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक में पूजा की धूम है। पूजा समिति अपने-अपने स्तर से पंडाल और मूर्ति का निर्माण शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में बसंतपुर सब्जी मंडी मुख्य मार्ग में इस वर्ष सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले पंडाल और मूर्ति निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। स्थानीय और बाहरी कारीगर अपने अपने कार्यों को शुरू कर दिए है। पूजा समिति की ओर से इस वर्ष उड़ीसा के बालासुर मंदिर की तर्ज पर 65 फिट ऊंचाई वाले भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। बंगाल के कारीगर रामप्यारे दादा 10 कारीगरों के साथ पंडाल बनाने में जुटे हैं। वहीं, ग...