भागलपुर, अप्रैल 18 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। पीएम के मधुबनी आगमन से पूर्व बिहार सरकार के गाइडलाइन्स के अनुरूप जिले में पीएम आवास योजना का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और पूर्व की जितनी भी आवास योजना को लेकर शेष कार्य बचे हैं उसे पूर्ण करने की दिशा में रात दिन कार्य किये जा रहे हैं ताकि 23 अप्रैल तक निर्धारित लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा किया जा सके। गुरूवार को बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन और आवास सहायक कक्ष में कर्मियों को आवास योजना का कार्य पूर्ण करने में लगे थे। बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आवास योजना को लेकर पूरे जिले में 16 हजार का लक्ष्य है और बसंतपुर को 4998 लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लक्ष्य प्राप्ति को लेकर आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक एवं कार्यपालक सहायक के द्वारा दिन रात कार्य किये जा रहा है ताक...