लखनऊ, जून 24 -- एलडीए की बसंतकुंज योजना के सेक्टर 'ए में कब्जा लेना मुश्किल हो गया है। जब योजना विकसित हो रही थी तब यहां जमीनें खाली पड़ी थीं। योजना सफल हुई और अन्य नौ सेक्टरों में आबादी बस गई तो बचे हुए सेक्टर पर प्रॉपर्टी डीलरों, भू माफियाओं की नजर पड़ गई। बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जों की भरमार हो गई है। जमीन खाली कराकर आवंटियों को भूखंड देने के संबंध में सोमवार को कमिश्नर रोशन जैकब ने बैठक बुलाई। पुलिस की मदद से जमीन खाली कराने का निर्देश दिया। योजना के इस सेक्टर की 855713 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जे मिले हैं। इनका पता तब चला जब इसके पूर्व कमिश्नर ने 13 जून को बसंतकुंज योजना के सेक्टर ए का निरीक्षण किया था। सोमवार को हुई बैठक में एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि योजना के इस सेक्अर में अवैध रूप से मोरंग, बालू, बिल्डिंग निर्माण सामग्री की ...