लखनऊ, जून 13 -- कमिश्नर ने एलडीए के अफसरों को दिया कार्रवाई का निर्देश सेक्टर ए में आठ एकड़ जमीन पर होता जा रहा कब्जा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए की बसंतकुंज योजना के सेक्टर ए में भू माफियाओं ने जमीन कब्जानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कमिश्नर यहां निरीक्षण करने पहुंची तो अवैध कब्जा देखकर नाराजगी जताई। भू माफिया यहां पर मौरंग-गिट्टी डालकर कब्जा करते जा रहे हैं। उन्होंने एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव को तत्काल भू माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अवैध रूप से किए गए कब्जों को पुलिस की मदद से खाली कराएं। कमिश्नर रोशन जैकब ने एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को भी फोन कर के इन अवैध कब्जों के बारे में नाराजगी जताई। कमिश्नर ने कहा कि जमीन को जल्द खाली कराएं और आवंटियों को कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करें। कमिश्नर ने कहा ...