लखनऊ, अप्रैल 28 -- बसंतकुंज योजना के 275 भूखण्डों पर एलडीए की कमेटी फैसला लेगी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने चार अधिकारियों की कमेटी बनाई है। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। कमेटी को 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देनी है। अपर सचिव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से जानकारी दी। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि बसंतकुंज योजना के लिए एलडीए ने 1986 में 1355 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी। इसका मुआवजा भी प्रशासन के पास जमा करा दिया गया था। तमाम किसानों ने मुआवजा ले लिया लेकिन कुछ ने नहीं लिया। जिस 85713 वर्गमीटर जमीन पर 275 प्लाट लोगों को आवंटित किया गया था उस पर विवाद हो गया है। किसान उसे आबादी बता रहे हैं। एलडीए को काम नहीं करने दे रहे हैं। पहले आवंटन निरस्त कर पैसा वापस करने का जो आदेश जारी हुआ था ...