लखनऊ, जुलाई 28 -- एलडीए की बसंतकुंजद योजना के छंदोइया गांव की जिस जमीन पर 272 लोगों को प्लाट आवंटित किए गए हैं वहां सोमवार को भी विकास कार्य नहीं शुरू हो पाया। यहां पहुंचे एलडीए के दस्ते का ग्रामीणों ने सोमवार को भारी विरोध किया। जमीन पर गांव के चारों तरफ रोड़ बनाने के लिए कब्जा करने पहुंची एलडीए टीम को सोमवार को ग्रामीणों ने घेर लिया। बाद में ग्रामीणों की एलडीए सहित राजस्व विभाग की टीम के साथ कई घंटे वार्ता चली। वार्ता में गांव के चारों तरफ सड़क बनाने पर सहमति बन गई। हालांकि जमीन के मुआवजा पर सहमति न बन पाने की वजह से सोमवार को भी काम शुरू नहीं हों सका। जिसके चलते एलडीए टीम को वापस जाना पड़ा। कुंज योजना के सेक्टर ए में 272 आवंटियों को उनके भूखंड पर कब्जा देने के लिए एलडीए टीम लगातार जुटी हुई है। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते वह सफल नही...