लखनऊ, मई 24 -- बसंतकुंज योजना में शहर का पहला आयुर्वेद पार्क बनेगा। इसमें औषधीय पौधों के बीच किड्स प्ले जोन, एम्पीथियेटर, ओपन जिम व जलाशय आदि विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा वैद्यों की मूर्तियां लगेंगी और वेद लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को योजना का निरीक्षण कर पार्क के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 एकड़ में आयुर्वेद पार्क विकसित किया जाएगा। टेंडर कराकर काम शुरू करा दिया गया है। इसमें इन्ट्रेंस प्लाजा, कैंटीन, गजीबो, एम्पीथियेटर, वॉटर बॉडी, पार्किंग व लगभग 1,000 मीटर लंबा पाथ-वे विकसित किया जाएगा। चरक, सुश्रुत एवं वाग्भट समेत प्रमुख भारतीय वैद्यों, आयुर्वेदाचार्यों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। वेद लाइब्...