लखनऊ, मई 6 -- आवंटियों के पक्ष में आ सकता है कमेटी का फैसला एलडीए फोर्स लगाकर खाली कराएगा जमीनें लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की बसंतकुंज योजना के 275 आवंटियों को बड़ी राहत मिल सकती है। उनके भूखण्डों के सम्बंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट आवंटियों के पक्ष में आ सकती है। एलडीए आवंटियों के भूखण्डों की जमीनों से पुलिस फोर्स लगाकर अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा है। एलडीए ने हाल ही में बसंतकुंज योजना के 275 भूखण्डों का आवंटन निरस्त कर दिया था। इन आवंटियों को प्राधिकरण ने वर्ष 2022-23 में लॉटरी से भूखण्ड आवंटित किया था। लेकिन पिछले महीने इनके आवंटन निरस्त कर पैसा वापस करने का आदेश कर दिया गया था। इससे आवंटी काफी परेशान थे। कई बार एलडीए अफसरों, कमिश्नर व डीएम से मिलकर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। वीसी ने इस सम्बंध में अपर सचिव की अध्यक्षता में कमेट...