लखनऊ, मई 26 -- कब्जा तोड़ने के लिए नहीं मिली पुलिस, दिन भर बैठा रहा प्राधिकरण का दस्ता लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बसंतकुंज के 272 आवंटियों के प्लाटों से सोमवार को भी कब्जा नहीं हट पाया। एलडीए का दस्ता सुबह से पुलिस के इंतजार में बैठा रहा। लेकिन पुलिस बल नहीं मिला। खुद ओएसडी विपिन शिवहरे तथा उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह मौके पर डटे हुए थे। मौके पर भारी विरोध होने की आशंका थी। इसलिए बिना पुलिस बल के अधिकारी वहां नहीं गए। जागर्स पार्क में बैठकर पुलिस मिलने का इंतजार कर रहे थे। एलडीए ने बसंतकुंज के सेक्टर ए में 272 लोगों को लाटरी से भूखण्ड बेचा था। लेकिन अभी तक उसने लोगों को उनके प्लाट का कब्जा नहीं दिया है। लोग परेशान भटक रहे हैं। एलडीए ने बीच में योजना निरस्त करने का आदेश किया था। इस बीच आवंटियों के विरोध के बाद प्राधिकरण ने जमीन पर हुआ कब्जा हटवाकर...